Daesh NewsDarshAd

केंद्र सरकार की सहायता के बाद भी बिहार में सबसे अधिक गरीबी : भीम सिंह

News Image

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता भीम सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य को लगातार मदद कर रही है. इसके बाद भी बिहार में विकास नहीं हो रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे अधिक गरीबी बिहार में है. यहां पर 34 प्रतिशत लोग गरीबी से ग्रस्त हैं. जबकि राष्ट्रीय औसत 15 प्रतिशत है.

बिहार का प्रदर्शन 12 में से 9 सूचकांकों में अत्यंत ही निराशाजनक है. 5 सूचकांकों में सबसे नीचे स्तर पर बिहार का नंबर रहा है. 

हालांकि बिहार में सबसे तेजी से 18 प्रतिशत की दर से गरीबी घट रही है. 1980 से कांग्रेस, राजद तथा जदयू ही राज्य की ड्राइविंग सीट पर बैठी रही हैं. अतः बिहार के पिछड़ेपन के लिए इन्हीं दलों को जिम्मेवार माना जाएगा. इस मौके पर सिद्धार्थ शंभू, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार झा उपस्थित थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image