Daesh NewsDarshAd

बिहारवासियों को ठंड से मिली राहत, अब कुछ दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान

News Image

जनवरी महीने में बिहारवासियों को प्रचंड ठंड झेलना पड़ा. कई दिनों तक धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को कनकनी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, फरवरी का महीना शुरु होते ही लोगों को ठंड से काफी ज्यादा राहत मिली है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि, सूबे में ठंड अब अंतिम चरण में ही है. इस बीच अब मौसम फिर से करवट लेने वाला है. तापमान में हल्की बढोतरी के कारण ठंड से तो छुटकारा काफी हद तक पा लिया गया है लेकिन अब राज्य में बारिश का दौर शुरु हो सकता है. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर आशंका जताई जा रही है.  

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. इस बारिश से बिहार का मौसम भी बदलेगा. मौसम विभाग का दीर्घकालीन पूर्वानुमान कहता है कि, राज्य का मौसम का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. एक नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक का संकेत मिल रहा है, जिससे मौसम में आंशिक बदलाव की संभावना है. पटना और उसके आस-पास के इलाकों में 15 फरवरी के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान की माने तो, तीन फरवरी से एक साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है. इसके कारण पांच से छह फरवरी के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

बारिश के दौरान तापमान गिरने की संभावना

वहीं, बारिश के बाद एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. फिर उसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि शुरू हो जायेगी. यही तापमान बढने के साथ ही धीरे-धीरे सूबे में गर्मी का आगमन भी हो जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस महीने के आखिरी तक लोगों को ठंड से पूरी राहत मिल जाएगी. इधर, शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री वृद्धि के साथ 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image