Join Us On WhatsApp

बख्तियारपुर से रवाना हुई बिहार अधिकार यात्रा, कुछ ही देर में अनंत के गढ़ में गरजेंगे तेजस्वी...

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार से बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं. जहानाबाद से शुरू हुई यात्रा का आज दूसरा दिन है और तेजस्वी छोटे सरकार कहे जाने वाले अनंत सिंह के गढ़ से होते हुए बेगूसराय तक जायेंगे....

Bihar Rights Yatra started from Bakhtiyarpur
बख्तियारपुर से रवाना हुई बिहार अधिकार यात्रा, कुछ ही देर में अनंत के गढ़ में गरजेंगे तेजस्वी...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन बख्तियारपुर से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के आने से पहले बख्तियारपुर में हजारों की संख्या कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे और तेजस्वी के पहुंचने के बाद यात्रा मोकामा की तरफ जाने के लिए रवाना हो गई है। तेजस्वी के काफिले के साथ हजारों की संख्या में लोग पैदल और बाइक पर सवार हो कर राजद के विभिन्न गीतों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे हैं। यात्रा की खास बात है कि तेजस्वी अपने काफिले के साथ मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के गढ़ में घुसने वाले हैं और यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी की यात्रा कितनी असर छोडती है। 

यह भी पढ़ें    -    तेजस्वी के पास नहीं है कोई विजन, मांझी के नेता ने उनके बयानों को बताया सही और कहा...

यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव भी अपनी बस के ऊपर सवार हैं और वे कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव अब बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिन जिलों में नहीं जा सके थे अब उन जिलों के कार्यकर्ताओं के बीच पहुँच रहे हैं। तेजस्वी अपनी इस यात्रा के तहत 4 दिनों में 10 जिलों की यात्रा करेंगे और वैशाली में समापन करेंगे।

यह भी पढ़ें    -    पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, अब कांग्रेस को करना होगा ये काम...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp