Daesh NewsDarshAd

बिहार की बेटी अंशु ने फिलिपींस में बढ़ाया देश का मान, पटना में हुआ भव्य स्वागत

News Image

Desk-फिलिपींस में हुए अंतरराष्ट्रीय अर्निश चैंपियनशिप में बिहार की बेटी अंशु ने एक बार फिर से गोल्ड और ब्रोंज  निशाना साधा और बेहतर प्रदर्शन किया है इससे पहले भी अंशु ने 2022 में फिलिपींस में ही ब्रॉन्ज पदक जीता था.

 इस बार प्रतियोगिता में 48 देश के द्वारा हिस्सा लिया गया था और भारत की टीम में बिहार से एकमात्र खिलाड़ी अंशु थी। भारत की टीम ने पांच गोल्ड मेडल सहित 20 ब्रॉन्ज मेडल भी इस प्रतियोगिता में जीते हैं ।

फिलिपींस से पटना पहुंची अंशु का पटना एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत हुआ.वही अंशु ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि इस बार गोल्ड जीत कर लाएगी और अंशु ने अपना वादा पूरा किया वहीं कोच संजय कुमार ने भी कहा कि इस बार देश का नाम गौरवान्वित हुआ है अंशु ने बिहार सरकार से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाइए जिससे कि और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी  

  पटना से अलोक की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image