Join Us On WhatsApp

बिहार की नवाचारी पहलें बन सकती है देशभर में अनुकरणीय मॉडल, जिलों के समग्र विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए देश भर के प्रतिनिधि

बिहार में “जिलों के समग्र विकास” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ। प्रथम दिवस 11 सितम्बर 2025 में नवाचार, समावेशिता और प्रभावशाली प्रस्तुतियों की झलक

Bihar's innovative initiatives can become an exemplary model
बिहार की नवाचारी पहलें बन सकती है देशभर में अनुकरणीय मॉडल, जिलों के समग्र विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन- फोटो : Darsh News

पटना: भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG), बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी और सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “जिलों के समग्र विकास” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ गुरुवार को पटना में स्थित होटल ताज सिटी सेंटर में हुआ। देशभर से आए 200 से अधिक प्रतिनिधियों जिलाधिकारी, नीति निर्माता, नवाचारकर्ता और संस्थागत प्रमुखों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। दिन की शुरुआत दो तकनीकी सत्रों से हुई, जिनमें प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त और नामांकित पहलों को प्रस्तुत किया गया। पहला सत्र DARPG के अपर सचिव पुनीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें UIDAI, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की नवाचारी योजनाओं पर चर्चा हुई जैसे डिजिटल प्रमाणीकरण, साइबर तहसील और GIS आधारित जल संरक्षण पर चर्चा की गई।

दूसरे सत्र की अध्यक्षता DARPG की संयुक्त सचिव सरिता चौहान ने की। इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार की नागरिक-केंद्रित पहलों को रेखांकित किया गया। वक्ताओं ने ज़ोर दिया कि ज़िला प्रशासन केवल एक प्रशासनिक इकाई नहीं, बल्कि शासन की धड़कन है, जहाँ योजनाओं का वास्तविक प्रभाव नागरिकों तक पहुँचता है। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपस्थित रहे। डॉ जितेंद्र सिंह ने बिहार सरकार और उसके अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की नवाचारी पहलें विशेषकर शिकायत निवारण और डिजिटल परिवर्तन देशभर में अनुकरणीय मॉडल बन सकती हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों की भूमिका को “भारत की प्रशासनिक रीढ़” बताते हुए उनके सक्रिय योगदान की सराहना की।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के परिवर्तन की यात्रा को साझा करते हुए कहा, “एक मरीन ड्राइव के सपने से शुरुआत हुई थी, आज हम तीन और मरीन ड्राइव बना रहे हैं। हमने सड़क निर्माण में रूढ़ियों को तोड़ा है। अब पटना से गया, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर की यात्रा कुछ घंटों में पूरी हो जाती है, जो पहले पूरे दिन लेती थी। यही है नया बिहार तेज़, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार।” तीसरे सत्र “बिहार सरकार में नवाचार”  की अध्यक्षता सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर ने की। नालंदा, बेगूसराय और गया के जिलाधिकारियों ने ज़िला स्तर पर लागू की गई नवाचारी योजनाओं को प्रस्तुत किया। विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा ने बिहार की शिकायत निवारण प्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें तकनीक और ज़मीनी समन्वय के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशील समाधान बताया गया। जीविका के सीईओ ने महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक सशक्तिकरण यात्रा साझा की, वहीं मगध प्रमंडल की आयुक्त डॉ ए एन सफेना ने शासन में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया।

डॉ बी राजेन्दर ने कहा कि जीविका दीदी से लेकर विधायक बनने तक की यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि बिहार की महिलाएँ परिवर्तन की धुरी हैं।” उन्होंने बिहार में इस परिवर्तन को संभव बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। साथ ही, सम्मेलन स्थल पर बहुविभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटन, कला-संस्कृति, युवा, जीविका और उद्योग विभागों ने अपनी प्रमुख योजनाओं, हस्तशिल्प और सेवाओं की झलकियाँ प्रस्तुत कीं। एक विशेष VR शो के माध्यम से प्रतिभागियों ने नालंदा विश्वविद्यालय, महाबोधि मंदिर, विक्रमशिला और बिहार म्यूज़ियम जैसे ऐतिहासिक स्थलों की डिजिटल यात्रा का अनुभव लिया।

शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य दल और बांसुरी वादक विष्णु थापा ने बिहार की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत किया। दिन का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि ज़िला प्रशासन को सशक्त बनाकर और राज्यों की श्रेष्ठ पहलों को साझा कर हम समावेशी और समग्र विकास के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार कर सकते हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp