बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर ने एक बार फिर से बिहारवासियों का मान-सम्मान बढा दिया है. दरअसल, मैथिली ठाकुर को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि, देशभर से 23 चेहरों को यह अवॉर्ड दिया गया है. अलग-अलग कैटेगरी में ये अवार्ड दिए गए हैं, जिसमें मैथिली ठाकुर का नाम भी शामिल है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से दिल्ली के भारत मंडपम में मैथिली ठाकुर ने यह अवॉर्ड लिया. बता दें कि, यह मौका बेहद ही शानदार रहा. यूं कहे तो यह मोमेंट यादगार बन गया. मैथिली ठाकुर ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली.
मैथिली ठाकुर को मिला अवॉर्ड
दरअसल, अवॉर्ड लेने के दौरान पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर को अवॉर्ड सौंपते हुए आग्रह किया कि आज शिवजी का भजन लोगों को सुना दें. जिसके बाद मैथिली ठाकुर ने कार्यक्रम के मंच से ही पीएम मोदी के सामने शिव भजन गाकर लोगों को सुनाया. मैथिली ठाकुर को उनके इस भजन पर जमकर तालियां मिलीं. पीएम मोदी ने भी उनके गायन की तारीफ की. वहीं प्रधानमंत्री ने मैथिली ठाकुर को एक जर्मनी के बच्ची की कला को बताया. उन्होंने बताया कि, वो बच्ची जन्मांध है. देख नहीं सकती लेकिन दक्षिण भारत की भाषाओं की गीत काफी अच्छा गाती है. पीएम ने बताया कि, उस बच्ची ने तमिल में शिव भजन सुनाया. वहीं, मैथिली ठाकुर के गायन की तारीफ भी करते हुए पीएम ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
मैथिली ने पीएम संग ली सेल्फी
साथ ही साथ इस खास मौके पर मैथिली ठाकुर ने मंच पर एक फोटो मोबाइल में कैद करने का आग्रह पीएम मोदी से किया. जब मैथिली ठाकुर ने सेल्फी का आग्रह किया तो पीएम मोदी ने चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि, अब सेल्फी के बिना काम नहीं चलता. खुशी से पीएम ने मैथिली ठाकुर के साथ सेल्फी ली. बता दें कि पीएम मोदी ने कई बार मैथिली ठाकुर की चुटकी ली. पीएम ने जब उन्हें भजन गाने का आग्रह किया तो कहा कि आप आज कुछ सुना दें लोगों को. लोग मेरा सुन-सुनकर थक जाते हैं. मैथिली ठाकुर ने जब हामी भरी तो पीएम ने कहा इसका मतलब कि, लोग मुझे सुनकर थक जाते हैं. पीएम मोदी व मैथिली ठाकुर समेत कार्यक्रम में आए सभी लोग जोरदार ठहाका लगाकर इस पर हंसे. बताते चलें कि, 20 कैटेगरी में ये अवार्ड दिए गए हैं. मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है.