17 अक्टूबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से बॉलीवुड और साउथ के कई दिग्गज कलाकारों को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया. जिसमें वहीदा रहमान, अलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, आर माधवन समेत कई बड़े कलाकारों को सम्मानित किया गया. यह मोमेंट कहीं ना कहीं बिहारवासियों के लिए भी बेहद ही खास रहा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि बिहार के गोपालगंज के रहने वाले फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया. पंकज त्रिपाठी को फिल्म 'मिमी' में उनके प्रदर्शन के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. हालांकि, इस खास समय में पंकज त्रिपाठी अपने पिता को याद करके भावुक हो गए.
अवॉर्ड लेने के बाद पंकज त्रिपाठी ने कहा इतना कुछ
बता दें कि, दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पंकज त्रिपाठी ने पुरस्कार प्राप्त किया. अवॉर्ड लेने के बाद जितनी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी तो वहीं वे भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि, 'हम परिश्रम करते हैं. एक फिल्म बनाते हैं. पूरी यूनिट का इसमें योगदान होता है. खास कर इस बार की ज्यूरी जिन्होंने मुझे और कृति सेनन दोनों को सेलेक्ट किया इसके लिए हम कृतज्ञ हैं. उनके प्रति हम आभारी हैं. बेहद विनम्र हूं. बाबू जी को मैंने समर्पित किया था ये. आज वो होते तो बेहद खुश होते.'
वहीदा रहमान को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
इधर, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए वहीदा रहमान का नाम लेते ही तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मूमु से सम्मान पाने के बाद वहीदा रहमान ने कहा कि, फिल्म निर्माण किस प्रकार एक आपसी सहयोग प्रक्रिया है. उन्होंने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा कि, मैं बहुत सम्मानित और आभारी हूं. लेकिन आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह मेरी प्रिय फिल्म इंडस्ट्री की वजह से है. सौभाग्य से मुझे शीर्ष निर्देशकों, निर्माताओं, फिल्मकारों, तकनीशियनों, लेखकों, संवाद लेखकों, संगीत निर्देशकों और संगीतकारों के साथ काम करने का मौका मिला.
अलिया और अल्लू अर्जुन को भी मिला अवॉर्ड
अभिनेता अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा में उनके शानदार अभिनय के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया. एक्टर को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में पुष्पा राज के रोल के लिए सम्मानित किया गया. तो वहीं, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी शादी की साड़ी पहने नजर आईं. अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी पहनी थी. इस बार एक्ट्रेस ने साड़ी को एकदम अलग तरीके से कैरी किया था. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. आलिया भट्ट को ये नेशनल अवॉर्ड संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए दिया गया है. जिसमें उन्होंने एक कोठे वाला का किरदार निभाया था.