Desk- हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और इसमें सेना एवं अर्धसैनिक बलों के साथ ही स्थानीय पुलिस के जवान शहीद हो रहे हैं. इस कड़ी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बिहार का एक बेटा दीपक यादव शहीद हो गया है.वह सारण जिला के लौवा कला का रहने वाला है। श्रीनगर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में दीपक शहीद हो गए. गोली लगने के बाद भी हुए आतंकियों पर गोलियों की बौछार करते रहे. उनके साथ दो जवान शहीद हुए थे जबकि तीन घायल हो गए थे.
दीपक के शहीद होने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. शहीद दीपक भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे।
मिली जानकारी के अनुसार शहीद दीपक का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव लाया जाएगा. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. दीपक के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.