Daesh NewsDarshAd

PM मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को बिहार के बेटे मधुरेंद्र ने दी खास आकृति..

News Image

Motihari- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इस अभियान के लिए बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने विशेष मेहनत की है, जिसकी चर्चा और तारीफ  हर तरफ हो रही है.

दरअसल मोतिहारी के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के 'हर घर तिरंगा' कैंपेन को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई है। उन्होंने  5 सेमी. वाले पीपल के हरे पत्तों पर दुनियां की सबसे छोटी इस अनोखी कलाकृति को 5 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार किया है। मधुरेंद्र ने भारतीयों से पीएम मोदी के ‘हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने और अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया अकाउंट पर रखने की अपील की है।

बता दें कि 15 अगस्त को खास बनाने की तैयारी केंद्र सरकार ने आजादी के महापर्व 15 अगस्त को खास बनाने के लिए 09 अगस्त से देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने का एलान किया है। इस अभियान की शुरूआत पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी पर तिरंगा लगाकर की है। केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी ( डिस्प्ले पिक्चर) में अपनी फोटो के साथ तिरंगे को भी फोटो लगाने की अपील की है। इसके साथ ही, अपने घर, दफ्तर पर तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया है।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image