PATNA- बिहार के युवाओं को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि नीतीश कैबिनेट की बैठक 3 महीने बाद होने जा रही है, इसमें कई विभागों के लिए नई नियुक्तियों के फैसले पर मोहर लग सकती है.
बताते चलें कि नीतीश कैबिनेट की बैठक आज शाम 4:30 बजे बुलाई गई है जिसमें सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. इससे पहले कैबिनेट की बैठक मार्च महीने में हुई थी और उसके बाद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी आदर्श आचार संहिता लगने की वजह से कैबिनेट की बैठक नहीं हो रही थी और अब जबकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आदर्श आचार संहिता खत्म हो चुकी है और केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार बन चुकी है. उसके बाद नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समय तक एनडीए के अन्य नेताओं ने यह आश्वासन दिया था कि जो नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है उसे यह सरकार 2025 से पहले जरूर पूरा करेगी. इसलिए संभावना है कि आज की कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं जिसमें विभिन्न विभागों में खाली पदों पर भर्ती को लेकर भी हो सकती है.