PATNA- बिहार में एक बार फिर से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा मौका मिलने वाला है क्योंकि नीतीश सरकार 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सभी रिक्त पदों को भरने की तैयारी कर रही है ताकि इसका लाभ चुनाव के दौरान लिया जा सके.
बताते चले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कई बार मंच से खुले रूप से कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा पूरा करने के लिए सरकार सभी कदम उठाएगी.
इसके तहत सरकार ने सभी विभागों को खाली पदों की संख्या का डिटेल मांगा था. सरकार के आदेश के बाद सभी विभागों ने रिक्त पदों की संख्या भेज दी है और सभी विभागों की रिक्तियों को जोड़ दें तो यह संख्या 4.72 लाख से भी ज्यादा है. सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में 2 लाख से ज्यादा और स्वास्थ्य विभाग में 65000 से ज्यादा पद रिक्त हैं. इन आंखों के अनुसार बिहार सरकार में अलग-अलग विभागों में कुल 16 लाख 26 हजार 927 पद स्वीकृत हैं. इनमें अभी 11 लाख 53 हजार 991 कर्मी कार्यरत हैं और 4 लाख 72 हजार 976 पद खाली हैं.
विभाग वार कुल पदों की संख्या और खाली पदों की संख्या की सूची..
इस सूची के अनुसार शिक्षा विभाग में 2 लाख 17 हजार 591 रिक्तियां हैं. इसी तरह स्वास्थ विभाग में 65 हजार 734, गृह विभाग में 41 हजार 414, ग्रामीण विकास विभाग में 11 हजार 784, नगर विकास एवं आवास विभाग में 1948 , पंचायती राज में 5551, कृषि में 3015, पशु एवं मत्स्य संसाधन में 4814 पद खाली हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कुल स्वीकृत पद 797 हैं लेकिन सिर्फ 35 लोगों का कार्यबल ही काम कर रहा है. यानी 762 पद खाली हैं. भवन निर्माण में 5156 पद हैं लेकिन 3828 पद खाली हैं. यहां तक कि मंत्रिमंडल सचिवालय में 3764 पद हैं लेकिन सिर्फ 770 कार्यबल से काम चल रहा है और 2994 पद रिक्त हैं. सहकारिता विभाग 2106, आपदा प्रबंधन विभाग 1065, निर्वाचन विभाग में 25, ऊर्जा विभाग 5563, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 2520, वित्त विभाग में 1504, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण में 6261 और सामान्य प्रशासन में 3845 पद रिक्त हैं. बिहार के उद्योग विभाग में 677, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग में 1074, सूचना प्रावैधिकी विभाग में 31, श्रम संसाधन विभाग में 5039, विधि विभाग में 128, खान एवं भूतत्व में 301, लघु जल संसाधन विभाग में 7548, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 430 पद खाली हैं.संसदीय कार्य में 17, योजना एवं विकास विभाग में 3128, लोक स्वास्थ्य में 218, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 2081, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 15214, पथ निर्माण विभाग में 2465, ग्रामीण कार्य विभाग में 3346, अनु० जाति एवं अनु० जनजाति कल्याण विभाग में 7163, विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी विश्वा विभाग में 6688 और समाज कल्याण विभाग में 10844 पद रिक्त हैं.
वहीं गन्ना उद्योग विभाग में 1096, पर्यटन विभाग में 91, परिवहन विभाग में 7521, निगरानी विभाग में 361, जल संसाधन विभाग में 13712 पद रिक्त हैं.
.