गया जी: बिहार में चुनावी शोर अब पूरी तरह से शुरू हो चुकी है। बिहार में अब केंद्रीय नेताओं के आगमन के साथ ही विभिन्न तरह के कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भाजपा कोर कमिटी की बैठक कर रहे हैं तो दूसरी तरफ गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के बीच सियासी मंच भी सजा। गया जी में भाजपा के युवा मोर्चा की तरफ से युवा शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बांसुरी स्वराज, जमुई की विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांसुरी स्वराज ने एक विपक्ष पर जम कर हमला बोला वहीं NDA को विकास का एकमात्र रास्ता बताया। उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि वह सिर्फ गाली नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अपमान भी था। यह सिर्फ एक परिवार नहीं बल्कि हर भारतीय का अपमान है।
यह भी पढ़ें - JP नड्डा से पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी संविदाकर्मी, सड़क पर बैठ गए...
जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि अब बिहार दुबारा उस युग में नहीं जाना चाहता है। बिहार के युवा अब डिजिटल इंडिया, शिक्षा, खेल और रोजगार की बात करते हैं। उनके सपने उजाले के हैं, लालटेन की टिमटिमाहट की नहीं इसलिए अब बिहार एक बार फिर से लालटेन युग की अंधकार और पिछड़ापन की सरकार दुबारा कभी नहीं देखना चाहता है। वहीं युवा शंखनाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने में बिहार की युवा शक्ति सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम की भीड़ और जोश ने साफ कर दिया कि भाजपा की राजनीति में युवा सबसे अहम कड़ी हैं।
यह भी पढ़ें - शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई BPSC 71वीं पीटी परीक्षा, अभ्यर्थियों ने कहा 'पिछली बार से...'