Daesh NewsDarshAd

बिहार सिपाही भर्ती की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी..

News Image

Desk- बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.. इस परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. कदाचार के साथ ही पेपर लीक को रोकने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. आज से शुरू हो रही परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित की जा रही है. इसके लिए  सभी 38 जिले के बनाए गए 545 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर दिन की परीक्षा में लगभग 2.5 से 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.यह परीक्षा 21391 पदों के लिए हो रही है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 1787720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जा रहा है.इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था जिसके बाद यह रद्द कर दी गई थी और अब यह दोबारा आज से शुरू हो रही है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image