Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बयान

Bihar srkar ke mntri ashok chaudhri ka byan

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के आरोप पर कहां की तेजस्वी यादव दिखा दे की सट्टा संरक्षण अपराध कहां है हमारी सरकार में सट्टा संरक्षण कोई भी अपराध नहीं होता है तेजस्वी यादव को चैलेंज करता हूं की बताएं कि कौन से सत्ता के लोग अपराध को संरक्षण दे रहे हैं यहां ₹5 कोई भी जबरदस्ती चंदा नहीं ले सकता है नीतीश कुमार के राज्य में बिहार में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं वह ऑर्गेनाइज तरीके से नहीं हो रही हैं इसमें घटनाओं में भाई-भाई से झगड़ा है घर परिवार में झगड़ा है लड़की प्यार को लेकर झगड़ा है बिहार में अपराधी का न्यू लालू प्रसाद यादव की सरकार में रखा गया था एक बड़ा उद्योग अपराधी का उसे समय बिहार में इनके पिताजी के सरकार में चलता था जिनके सरकार में 118 नरसंहार हुए हमारे सरकार में कोई भी नरसंहार नहीं हुआ उनकी सरकार में अपर कास्ट बना दलितों की लड़ाई होती थी यह लोग इसी लड़ाई लड़वाने में लगे रहते थे 


तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा था कि इसे अब सरकार नहीं चल रही है इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह लोग यही चाहते हैं कि इनके हाथ में सरकार आ जाए और फिर से अपराधी घटनाएं बढ़ जाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी की घोषणा की थी और यह लोग क्रेडिट लेने में लगे हुए थे मुख्यमंत्री ने ही नौकरी देने का वादा किया था

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp