Daesh NewsDarshAd

BSEB Bihar STET के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, फॉर्म भरने से पहले जान लें कुछ अहम बातें

News Image

बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि यानी डेट जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन 9 से 23 अगस्त तक भरा जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करेंगे. परीक्षा वस्तुनिष्ठ यानी कि ऑब्जेक्टिव होंगे. परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक का होगा. ढाई घंटे की परीक्षा में सारे प्रश्न बहुवैक्लिप रहेगा. और परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. इसके लिए राज्य भर के कंप्यूटर केंद्रों पर परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. STET परीक्षा में माध्यमिक कक्षा(नौवीं और दसवीं) के लिए पेपर-1 और उच्च माध्यमिक कक्षा(11वीं और 12वीं) के लिए पेपर-2 आयोजित होगी. दो पेपर मिलाकर कुल 44 विषयों की इस बार STET ली जाएगी. परीक्षा कई पालियों में होगी. परीक्षा की तिथि और किस पाली में कितने छात्र शामिल होंगे, इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र से दी जाएगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

परीक्षा शुल्क क्या है ?

 

सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1440 रूपए परीक्षा शुल्क के तौर पर ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग को 1140 रूपए शुल्क के तौर पर देना होगा. ऑनलाइन आवेदन के साथ ही सभी अभ्यर्थी को शुल्क जमा करना होगा. पेपर-1 और पेपर-2 में 150 अंकों की परीक्षा ली जाएगी. इसमें अभ्यर्थी के विषय संबंधी सौ अंक के प्रश्न होंगे वहीं 50 अंक के शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. 


माध्यमिक कक्षा के लिए  किन विषयों की होगी परीक्षा ? 


सामान्य विषय - हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा यानी फिजिकल एजुकेशन, ललित कला यानी आर्ट एंड क्राफ्ट और नृत्य. 


उच्च माध्यमिक कक्षा के लिए किन विषयों की होगी परीक्षा ?


इसमें आपका सामान्य विषय  - हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र,

रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शासत्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहगृ विज्ञान, वाणिज्य, कम्प्यूटर साइंस, कृषि विज्ञान और संगीत


हर कोटि के लिए उत्तीर्णता



कोटि - प्रतिशत

सामान्य वर्ग - 50 फीसदी

पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदी

अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.3 फीसदी

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति - 40 फीसदी

दिव्यांग - 40 फीसदी

महिला वर्ग - 40 फीसद


आपको Bihar School Examination Board के Bihar State teacher Eligibility Test(BSTET) की ऑफिसियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर फॉर्म भरना होगा. 


आयु सीमा क्या है ?



Unreserved Male (अनारक्षित पुरुष) - 37 साल 


Unreserved Female(अनारक्षित महिला) और Backward Classes(पिछड़ा वर्ग) के लिए 40 साल 


SC/ST यानी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 42 साल. 


आपको अब आवेदन की पूरी प्रक्रिया यानी पूरा प्रोसेस बता देते हैं -

 

1. आपको सबसे पहले बिहार STET की ओफिसियल वेबसाइट http://bsebstet.com पर जाना होगा. 


2. यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, आपको एक ऑप्शन दिखेगा 'रजिस्टर हियर' उसी पर क्लिक करना होगा. 


3. यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म भर देना होगा. 


4. डॉक्यूमेंट भी आपको अपलोड करना होगा, जिसमें स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर, और अन्य दस्तावेज अपलोड करना होगा. 


5. एक बार भरा हुआ फॉर्म क्रोस चेक कर लें 


6. अब फी पेमेंट करना पड़ेगा. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, और दूसरे मेथड से फी जमा कर सकते हैं. 


7. एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आप सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक कर  दें, आपका आवेदन जमा हो जाएगा. 


8. सबमिट हो जाने के बाद प्रिंट निकलवा लें.   


आगे के अपडेट्स के लिए ओफ्फिसियल वेबसाइट के टच में रहें.  

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image