Bihar : बिहार में जिला या स्कूल आवंटन का इंतजार अब खत्म हो चुकी है। इस तरह की इंतजार कर रही शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि, शिक्षा विभाग आज महिला शिक्षकों की पोस्टिंग करने जा रही है। हालांकि, बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार को महिला शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की घोषणा की है। विभाग ने बताया कि, कुल 10 हजार 322 महिला शिक्षकों की पोस्टिंग और जिला/स्कूल आवंटन का विवरण आज जारी किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने बताया कि, 881 महिला शिक्षक जिन्हें जिला आवंटन के बाद स्कूल नहीं मिला था उन्हें आज स्कूल आवंटित किया जाएगा। साथ ही, 1 हजार 63 महिला शिक्षक जिन्हें वर्तमान स्कूलों में कम संख्या के कारण जिला और स्कूल आवंटित नहीं हो सका था, उन्हें आज जिला और स्कूल आवंटित किया जाएगा। वहीं 6वीं से 12वीं तक के 8,378 महिला शिक्षक में से 2,043 को जिला और स्कूल दोनों आवंटित आज होंगे। जबकि, शेष 6 हजार 335 को जिला आवंटित होगा। हालांकि, बाद में जिला स्थापना समिति की ओर से स्कूल तय किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के मुताबिक अब तक कुल 65 हजार 277 तबादलों में से सिर्फ 4 हजार 110 शिक्षकों ने तबादले से इनकार किया है।