Gaya Ji : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए गया जी जिले के मानपुर में अवैध रुपये की वसूली की जा रही है। मानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नौरंगा के उर्दू बूथ संख्या 119 पर तैनात बीएलओ गौरी शंकर मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर खुलेआम ऑनलाइन पैसे वसूल रहे थे। पैसे वसूलने का वीडियो वायरल होने पर मुफस्सिल पुलिस ने बीडीओ के आदेश पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से मतदाता के काम में जुटे सरकारी कर्मियों के बीच हड़कम्प मच गया है।
पहले पैसे लिए, फिर जब वीडियो वायरल हुआ तो लौटाने लगे
बीएलओ की इस नाजायज हरकत को किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके बाद वीडियो वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया। बीएलओ 20-40 रुपए तक वसूल रहे थे। जब लोगों ने सवाल उठाया, तो बीएलओ ने बेहिचक कहा कि अरे भाई, चाय-पानी के लिए खुशी से लिए हैं तो क्या हो गया। मतदाता ने जब कहा कि, यह तो फ्री होता है, तो बीएलओ ने कहा की जाइए अपना काम करिए, तकलीफ है आपको लीजिए आप अपना पैसा ले लीजिए। इसी के साथ उसने पैसा लौटा दिया।
चाय-पानी के नाम पर हक बेचने की दुकानदारी पर एक्शन
वीडियो वायरल होते ही बीडीओ वेद प्रकाश ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया। बीडीओ ने कहा कि, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है। इसमें पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने तत्काल बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। बीडीओ के आदेश मुफस्सिल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडे ने बताया कि, केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। शीघ्र ही रिपोर्ट सीनियर अधिकारी को दी जाएगी।
वायरल वीडियो का सच
मतदाता -ऑनलाइन फॉर्म करने का कितना पैसा लिया।
बीएलओ - 40 रुपया
मतदाता ने पूछा- कितना फॉर्म था।
बीएलओ बोले- 21
मतदाता ने पूछा आप ऑनलाइन करने का पैसा लिए हो।
बीएलओ ने कहा- हां भाई, चाय-पानी के लिए खुशी से लिए हैं तो क्या हो गया।
मतदाता ने फिर पूछा- फोन पे से पैसे लिए हो।
बीएलओ - हां तो क्या। जाइए, अपना काम करिए। अपना पैसा लीजिए। जेब से पैसा निकाल कर बीएलओ गौरीशंकर लौटा देता है। बीडीओ ने साफ कहा है कि, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होगी।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट