पटना: बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में राज्य की राजनीति लगातार गर्म देखी जा रही है। बीते दिनों चिराग पासवान ने जब कहा था कि वे बिहार के विकास के लिए केंद्र की राजनीति छोड़ कर बिहार की राजनीति में आयेंगे उसके बाद से लगातार पार्टी के कार्यकर्ता चिराग पासवान को मुख्यमंत्री का चेहरा बता रहे हैं। एक बार फिर चिराग पासवान को उनकी पार्टी के नेता बिहार का कोहिनूर बताते हुए उन्हें बिहार का अगला सीएम बताया है। इस संबंध में चिराग की पार्टी LJPR के एक नेता पोस्टर लगाया है जिसमें चिराग पासवान को लेकर लिखा है कि 'बिहार मांगे चिराग।' LJPR के शेखपुरा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने राजधानी पटना के आयकर चौराहा पर एक पोस्टर लगाया है जिसमें उन्होंने चिराग को बिहार का कोहिनूर बताया है।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने पूरा किया अपना वादा, इन महिला कर्मियों के लिए खर्च होगी 345 करोड़ से अधिक राशि
पोस्टर में लिखा है कि बिहार मांगे चिराग। तन बदन का नूर है, चिराग बिहार का कोहिनूर है।' पोस्टर में एक तरफ शेखपुरा जिलाध्यक्ष का फोटो है तो दूसरी तरफ चिराग पासवान का फोटो जिसमें उनके सर पर कोहिनूर का ताज भी पहनाया गया है। अब इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर बिहार के सियासी माहौल में यह खबर आग की तरह फैलने लगी है कि चिराग पासवान एनडीए से एक बार फिर बगावत कर सकते हैं। वे बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए पर दबाव बना सकते हैं या फिर अलग हो कर भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालाँकि इस संबंध में पार्टी के स्तर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि चिराग की पार्टी के नेता अक्सर बिहार में अधिक सीटों की मांग करते हुए चिराग को मुख्यमंत्री चेहरा बताते रहे हैं तो दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री ने खुद इस बार विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ने की बात कही है।