Patna : बिहार में अब मानसून अपने अंतिम रूप धारण कर रही है। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां कम हो चुकी है। रविवार को डेहरी, मोतिहारी, औरंगाबाद में थोड़ी बहुत बारिश हुई है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शांत रहा। बता दें कि, तापमान बढ़ने और उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। पटना मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर के पहले हफ्ते में ऐसा ही मौसम दिखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 12 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान बताया है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए उत्तर बिहार के 12 जिलों में बारिश, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बता दें कि, राजधानी पटना सहित बिहार के बाकी जिलों में आज मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा सहित अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :