Join Us On WhatsApp

मिचौंग तूफान से बदला बिहार का मौसम, आज पटना समेत 15 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी

bihar-weather-forecast-and-michong-cyclone-impact-patna-gaya

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय तूफान मिचौंग ने प्रदेश के मौसम पर भी प्रभाव डाला है. इसके कारण मंगलवार को पटना समेत दक्षिणी बिहार के अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बनी रही. डेहरी में 0.5 मिमी हल्की वर्षा दर्ज की गई.

वहीं, पटना समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी की स्थिति रही. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 15 जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है. वहीं, शेष भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय अधिसंख्य स्थानों पर कोहरे का प्रभाव बना रहेगा.

मंगलवार को पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. 14.2 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 18.7 डिग्री दर्ज किया गया. आगे तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार है.

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

मंगलवार को गया में 3.8, जमुई में 4.5, बांका में 3.6, भागलपुर में 1.6, पूर्णिया में 2.1 तथा कटिहार में 1.4 डिग्री पारा चढ़ा. बक्सर में 1.2, कैमूर में 1.8, औरंगाबाद में 3.1, भोजपुर में 1.5, गोपालगंज में 1.1, मुजफ्फरपुर में 0.5, दरभंगा में 0.2 तथा सुपौल में 1.4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई.

प्रमुख शहरों में तापमान :

शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना  26.0          18.7

गया    26.3          18.2

भागलपुर 26.7       19.5

मुजफ्फरपुर 25.2   18.2

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp