Daesh NewsDarshAd

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग का 4 अक्टूबर तक इन जिलों में अलर्ट

News Image

बिहार के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदलने के साथ ही राज्य के सभी जिलों में 1 से 4 अक्टूबर तक जोरदार बारिश होगी। मौसम में बदलाव का असर 30 सितंबर से ही दिखने लगेगा. जिसके कारण राज्य के दक्षिणी भाग के जिलों के अनेक स्थानों और उत्तर-पूर्वी भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान राज्य में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गई है.

30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 30 सितंबर को पटना, जहानाबाद, गया, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया, नालंदा, भागलपुर, बांका और जमुई समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना है. 1 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं चार जिले नालंदा, जमुई, बांका और भागलपुर में भारी बारिश की चेतावनी है. 2 और 3 अक्टूबर 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है,उनमें सुपौल, अररिया, खगड़िया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नालंदा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिला शामिल है. 4 अक्टूबर के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें सुपौल, अररिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, नालंदा, पटना, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल है.

बिहार में अब तक 755.3 मिलमीटर बारिश

बिहार में 1 जून से लेकर 29 सितंबर तक 755.3 मिलीमीटर बारिश हुई. जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है. राज्य में इस दौरान औसत रूप से 987.9मिलमीटर बारिश होती है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश भोजपुर के संदेश में 27.4 मिलमीटर हुई. वहीं जहानाबाद के काको में 16.8, नालंदा में 11.2, जहानाबाद में 10.2, जमुई में 9.5, गया के डुमरिया में 6.4, अरवल के किंझर में 6.2, औरंगाबाद में मदनपुर में 4.2 और जहानाबाद के घोसी में 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई.

गोपालगंज का अधिकतम तापमान 37.8 मिलमीटर

राज्य में मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 37.8 मिलीमीटर गोपालगंज में रिकॉर्ड किया गया. जबकि पटना का अधिकतम तापमान 36, गया का 34.2, दरभंगा का 36.2, भागलपुर का 37.6, कटिहार का 35 और कैमूर का 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, वैशाली का 37.4, दरभंगा का 36.2, अररिया का 36.7, पूर्णिया का 35.5 और मोतिहारी का 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image