Daesh NewsDarshAd

मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के 11 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

News Image

बिहार के 11 जिलों में शुक्रवार को बारिश के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना जताई गई है. वहीं 6 अगस्त को उत्तर बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. फिलहाल एक दो दिन दक्षिण बिहार में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अभी 45 प्रतिशत बारिश की कमी है. 

मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून ट्रफ गया से होकर गुजर रहा है. साथ ही एक गहरा अवदाब बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर बना है, जिसके संयुक्त प्रभाव से अभी दो चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी साथ ही उत्तर पश्चिमी बिहार, दक्षिण पश्चिमी बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

राज्य में अधिकतम हवा की रफ्तार 40 किमी प्रतिघंटे रहने के आसार हैं, मौसम विभाग ने इसके आसार जताए हैं. दक्षिण बिहार में बारिश का विस्तार उत्तर बिहार की अपेक्षा अधिक रहेगा. इस बीच गुरुवार को 20 जिलों में 34 जगहों पर झमाझम बारिश हुई.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image