Heavy Rain Bihar : बिहार में पिछले कई दिनों से मॉनसून अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। आपको बता दें कि, सुबह से ही सीतामढ़ी, मधुबनी, सहित हिमालय के तराई वाले जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि, राजधानी पटना में आज मौसम ठंडा पड़ गई है। वहीं, किसानों के लिए यह बारिश राहत भरी रही लेकिन नदियों के किनारे रहने वाले लोगों के लिए यह खतरे का अंदेश बना हुआ है। पटना सहित बक्सर, भोजपुर, बेतिया, बांका समेत कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। पिछले 5 दिनों के दौरान 14 फीसदी बारिश की कमी पूरी हुई है। अभी भी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। फिलहाल, पूर्वानुमान के अनुसार, यह सिलसिला अगले 11 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है।
वहीं, IMD के अनुसार, आज उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में बारिश की संभावना बेहद अधिक है, जबकि पटना समेत दक्षिण बिहार में आंशिक बादल छाए पहने की संभावना है।
आज 6 अगस्त को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका और जमुई में भारी बारिश होने की संभावना है। सुबह से ही इन जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित उत्तर बिहार के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पटना, भोजपुर, गया, बक्सर सहित आस पास के जिलों में आंशिक बादल के बीच कहीं कहीं हल्की बारिश होने की स्थिति बनी हुई है।