Join Us On WhatsApp

Bihar Weather Today : मानसून की विदाई से पहले इस दिन से बिहार में होगी झमाझम बारिश, देखें लिस्ट...

Bihar Weather : बिहार में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से झमाझम बारिश होने की अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर से बिहार में एक बार फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है।

Bihar Weather Today : Mausoon ki vidaai se pehle is din se B
बिहार में होगी झमाझम बारिश- फोटो : Google Image

Patna : बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर से बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बिहार में झमाझम बारिश पर पूरी तरह से डिस्क ब्रेक लग गई है। वहीं, हल्की बारिश के कारण गर्मी और उमस बढ़ने से लोग परेशान हैं। बारिश को लेकर ताजा अपडेट से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। वहीं, बीते मंगलवार को राजधानी पटना, अरवल, भागलपुर, आरा सहित कई जिलों में शाम को हल्की बारिश हुई। इससे इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।


आज कैसा रहेगा मौसम ?

आज यानी बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में हल्की मध्यम बारिश जबकि शेष सभी जिलों हल्की बारिश यानी बूंदाबादी होने की संभावना है।


कहां हुई कितनी बारिश?

पटना: 9.7 मिमी, वाल्मीकि नगर: 3.6 मिमी, छपरा: 4.2 मिमी, पुपरी: 3.5 मिमी, खगड़िया: 4 मिमी बारिश हुई है। वहीं बिहार के अन्य जिलों में जहानाबाद, भोजपुर, अरवल, समस्तीपुर, नालंदा, बक्सर, सारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, बेगूसराय और रोहतास में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।


बारिश से तापमान में आई गिरावट

बारिश से राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आई है। 

पटना: 32.9°C, गया: 32.2°C, भागलपुर: 34.2°C, पूर्णिया: 34.1°C, मुजफ्फरपुर: 30°C, छपरा: 33.2°C, दरभंगा: 32.6°C, सुपौल: 31.4°C, जमुई: 34.9°C, औरंगाबाद: 34°C और खगड़िया: 35.6°C तापमान गिरावट दर्ज की गई है।



आपको बता दें कि, राजधानी पटना में जलजमाव से हाहाकार मची हुई है। लेकिन, बारिश से किसानों को राहत मिली है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

आस्था के संग चुनावी रणनीति का संगम : 17 सितंबर को PM Modi का पिंडदान और रोड शो संभावित https://darsh.news/news/aastha-ke-sang-chunavi-ranniti-ka-sangam-17-september-ko-pm-modi-ka-pinddan-aur-road-show-sambhavit-318287



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp