Daesh NewsDarshAd

अगले दो दिन तक खतरा ! पेड़-खंभों और खुले स्थान में ना रहें, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

News Image

बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को पटना समेत 6 किलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. कुछ जगहों पर ओले गिरने के भी आसार हैं. बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. जहानाबाद समेत अन्य कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. 

मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पटना, भोजपुर,, जहानाबाद, गया, नालंदा और शेखपुरा में बुधवार को ओलावृष्टि की आशंका है. जहानाबाद, नालंदा, मधुबनी, सुपौल में भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं पूरे बिहार में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है. खराब मौसम में लोगों से पेड़-खंभों और खुले स्थान में नहीं रहने की सलाह दी गई है. एक दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर ठनका गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी. गुरुवार को भी बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि, पटना समेत पश्चिमी एवं दक्षिणी बिहार के जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी. शुक्रवार से राज्य में मौसम के साफ होने के आसार हैं. 

तापमान में आई गिरावट 

मंगलवार से हो रही बारिश की वजह से अधिकतर जिलों में पारा गिरा है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, इससे आम और लीची की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, खेतों में खड़ी दहलन की फसल पर भी संकट के बादल मंडराए हुए हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image