बिहार समेत देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन इस बार बारिश भी खूब होने की संभावना है. बिहार सहित लगभग पूरे देश में इस बार मानसूनी बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार को मानसून को लेकर दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी किया. इसके अनुसार, जून से सितंबर के चार महीनों में सामान्य से 106 फीसदी बारिश होगी. मानसून के दौरान सामान्य बारिश का मतलब 87 सेंटीमीटर बारिश होता है. यानी इस बार करीब 92 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में यह आंकड़ा 992.2 मिलीमीटर है.
सामान्य से अधिक होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने प्रेसवार्ता में कहा कि मानसूनी बारिश यदि 96-104 फीसदी रहती है तो यह सामान्य मानी जाती है लेकिन इस बार यह 106 फीसदी तक रहने की संभावना है, इसलिए यह सामान्य से अधिक रहेगी. इसमें पांच फीसदी की मांडलीय त्रुटि हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के सामान्य से अधिक रहने की संभावना 61 फीसदी है, जबकि 29 फीसदी संभावना सामान्य रहने की है. IMD प्रमुख ने कहा कि हिंद महासागर में डिपोल की स्थितियां और उत्तरी गोलार्ध में बर्फ का आवरण भारतीय दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए अनुकूल हैं. अल नीनो मानसून का मौसम शुरू होने तक कमजोर पड़ जाएगा.