Daesh NewsDarshAd

बिहार में फिर आंधी-बारिश की आहट, अलर्ट जारी

News Image

बिहार की राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर शनिवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं उत्तर बिहार के एक दो स्थानों पर आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, और अररिया में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, शुक्रवार को ही मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई. कई जगहों पर आंधी ने तबाही मचाई. कैमूर में ठनका गिरने से एक ही परिवार की एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई, दोनों आपस में ननद भाभी थीं. 

पटना का तापमान गिरा 


मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना सहित 17 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 14 शहरों का तापमान बढ़ा. वहीं पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट और 6 में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पटना के न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image