Daesh NewsDarshAd

बिहार में आज से बदलेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट

News Image

मौसम विभाग ने बिहार में बुधवार को पटना समेत कई जिलों में आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण बिहार और कोसी-सीमांचल के इलाकों में ठनका गिरने की आशंका है. राज्य में अगले 24 घंटों के भीतर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. राजधानी पटना समेत कुछ जगहों पर 11 से 14 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी की संभावना है. पटना सहित राज्य भर में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान 


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अप्रैल को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसके आने से पहले तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, और अररिया में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इस दौरान इन जिलों में एक-दो जगहों पर ठनका भी गिरने की आशंका जताई गई है.  मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बुधवार सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी किया. इसमें जमुई, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, और कटिहार में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन से साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image