बीते 3 दिनों से बिहार में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. राजधानी पटना का तापमान 3 दिनों में 9 डिग्री लुढ़क गया. मौसम के खुशनुमा होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. अगले तीन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. कई जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है, जिससे पटना समेत कई जिलों का तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं.
देर शाम हुई झमाझम बारिश
पटना समेत कई हिस्सों में बुधवार की देर शाम को झमाझम बारिश हुई, जिस कारण लोगों ने राहत महसूस किया. बादल छाए रहने और बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी गिरा. पटना का अधिकतम तापमान पिछले 7 दिनों के दौरान 9.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसका येलो अलर्ट जारी किया है.
शहरों का कितना पारा गिरा ?
. वाल्मीकिनगर - 6.6 डिग्री
. गोपालगंज - 3.2 डिग्री
. मोतिहारी - 1.7 डिग्री
.मुजफ्फरपुर - 0.6 डिग्री
. बक्सर - 4.9 डिग्री
. भोजपुर - 2.6 डिग्री
. पटना - 1.6 डिग्री
. बेगूसराय - 1.6 डिग्री
. सासाराम - 2.9 डिग्री
. अरवल - 0.9 डिग्री