Join Us On WhatsApp

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, अब आंधी-बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Update

बिहार में मौसम बदल गया है, भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बंगाल की खाड़ी से पुरवा हवा का प्रवाह होने से बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है और लोगों को गर्मी से लगभग एक महीने बाद थोड़ी राहत मिली है.  सोमवार को राज्य का अधिकतम तापमान 8.5 डिग्री और पटना का 6.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पटना का पारा 34.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 28.3 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया रहा, जबकि सबसे गर्म शहर 40 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रहा. 

आंधी के साथ बारिश के आसार 

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा का प्रवेश बिहार में उत्तर-पूर्वी भाग से हुआ. सोमवार को पूरे प्रदेश में पुरवा का प्रवाह रहा. पटना सहित पूरे प्रदेश में इस दौरान तेज पुरवा हवा चलने के कारण लोगों को ठंडी हवा का एहसास हो रहा था. प्रदेश के 29 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर बिहार के अधिकतर हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 40 से 50 किमोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp