Daesh News

आ गई ठंड: बिहार में तेजी से तापमान में गिरावट के साथ घने कोहरे का अलर्ट, जानें शीतलहर कब से होगी शुरू

बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान गया राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न भागों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. राज्य के 33 जिलों में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का असर भी देखने को मिलेगा.

गया में सबसे कम 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान

राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे कम 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गया में रिकॉर्ड किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 13.1, औरंगाबाद का 13.7, कटिहार 13.2, जमुई का 13.3, बांका 12.6, नवादा का 13, भागलपुर का 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया का 14.4, कटिहार का 15.2, बेगूसराय का 14.5, वैशाली का 13.8, मुजफ्फरपुर का 13.7, गोपालगंज का 12.5, मोतिहारी का 11.2 और सीतामढ़ी का 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुपौल का 14.0, खगड़िया का 14.6, बक्सर का 12.2, वाल्मीकिनगर का 12.4, गोपालगंज का 12.5 और सिवाल का 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

अगले 5 दिनों तक कोहरा छाए रहने का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान सुबह के समय अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं हैं. वहीं इस दौरान आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री के बीच रहने के आसार

मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राज्य के उत्तर पश्चिम हिस्से यानी पश्चिमी, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, और गोपालगंज का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व दक्षिण मध्य के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

Scan and join

Description of image