Join Us On WhatsApp

बिहार में अब सितंबर महीने में ही होगी बारिश, पटना समेत कई जिलों का चढ़ा पारा

bihar weather update monsoon news

बिहार में मॉनसून एक बार फिर से लुकाछिपी का खेल खेलने लगा है. अगस्त तक यानी अगले 4 दिन अब बारिश के आसार कम ही हैं. बरसात की कमी का सबसे ज्यादा नुकसान दक्षिण बिहार खासकर पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर और बक्सर को झेलना पड़ा है. हाल के कुछ सालों में ये पहली बार है जब मॉनसून ने इस तरह से दिक्कत दी है. कई जिलों में तो धान की खेती समय से काफी देर से शुरू करनी पड़ी. न नहरों में पानी था और न ही बोरिंग में वाटर लेवल. पटना समेत कई जिलों में अगस्त के तीसरे हफ्ते तक धान की रोपनी हुई. जबकि अमूमन एक से 5 अगस्त तक ये खत्म हो जाती थी. 

बिहार में बारिश कब होगी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के मुताबिक फिलहाल राज्य में बारिश के आसार कम ही हैं. 2 सितंबर तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण सिवान, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा और कटिहार के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि 31 अगस्त तक बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, बक्सर, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय में फिलहाल बारिश की उम्मीद न के बराबर ही है. अगले दो दिन तक यही हाल भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया का भी रहेगा.

आईएमडी की भविष्यवाणी भी पढ़िए

आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत में बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी का कहना है कि रविवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, इसके अलावा 28 से 29 अगस्त तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना के साथ गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम और काफी व्यापक वर्षा होगी. दक्षिण भारत में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान केरल और आसपास के तमिलनाडु में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp