Daesh NewsDarshAd

पटना समेत राज्य भर में अगले दो दिनों तक मेघगर्जन व वज्रपात के साथ होगी झमाझम वर्षा, अलर्ट जारी

News Image

बिहार की राजधानी समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक झमाझम वर्षा होगी. मेघगर्जन, वज्रपात और मॉनसून की सक्रियता के मद्देनजर किसानों को खेत में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. मौसम सामान्य होने तक सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है.

देर रात तक हुई वर्षा

पटना समेत अधिसंख्य जिलों में शनिवार को रुक-रुक कर वर्षा होती रही. प्रदेश के 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार देर रात तक हुई वर्षा से जनजीवन प्रभावित रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा.

रविवार को उत्तरी भागों के किशनगंज, अररिया, सुपौल में अतिभारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट व पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी जिले में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है.

बीते 24 घंटों का हाल

बीते 24 घंटों के बेगूसराय के कोदवानपुर में सर्वाधिक वर्षा 316.4 मिमी व पटना में 24.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. शनिवार को पटना में 61.0 मिमी, भागलपुर में 49.0 मिमी, पूर्णिया में 13.2 मिमी, मुजफ्फरपुर में 43.0 मिमी, सुपौल में 164.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. उधर, भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने बिहार, बंगाल, झारखंड, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

वज्रपात से सात की मृत्यु

पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल में तीन-चार दिनों से हो रही भारी वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्षा के दौरान वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई. वज्रपात से भागलपुर में दो, जमुई में एक व लखीसराय में दो लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं नालंदा और औरंगाबाद में भी एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु हो गई.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image