बिहार में बारिश का दौर थमने के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने लगी है. बीते 24 घंटे के भीतर राजधानी पटना समेत 24 शहरों में ठंड में बढ़ोतरी हुई है. सुबह के समय कोहरा छा रहा है तो दोपहर में आसमान साफ है. धूप खिलने से दोपहर के समय ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है, मगर शाम होने के बाद कंपकंपी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के भीतर तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है.
मिचौंगचौं तूफान के प्रभावों में कमी आने के बाद बिहार में न्यूनतम तापमान नीचे आने लगा है. पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों के न्यूनतम तापमान में शनिवार को 0.2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज की गई। पटना में रात का पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस गिरा है. सबसे ज्यादा गोपालगंज में 4 डिग्री सेल्सियस पारा लुढ़का. बीते 24 घंटे के भीतर मोतिहारी राज्य में सबसे ठंडा रहा, यहां सबसे कम 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसमविदों के मुताबिक राज्य में पछुआ हवाओं का स्तर बना हुआ है. इस कारण हवा में ठंडक बनी हुई है और तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. हालांकि, अभी शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है.
बिहार के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पटना - 15.1 डिग्री
मुजफ्फरपुर - 16.9 डिग्री
गोपालगंज - 12.9 डिग्री
बक्सर - 14.9 डिग्री
गया - 13.2 डिग्री
बांका - 14.1 डिग्री
सबौर - 13.5 डिग्री
जमुई - 15.5 डिग्री
वाल्मीकिनगर - 14.2 डिग्री