पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान NDA के कई केंद्रीय नेताओं ने दौरा किया और कई बड़ी घोषणाएं भी की। अब चुनाव संपन्न होते ही राज्य सरकार के साथ ही केंद्र की सरकार बिहार के लिए योजनायें तैयार करने में जुट गई है। इसी कड़ी में रेलवे ने बिहार को एक नई और बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए रेलवे बिहार में करीब 9 हजार करोड़ रूपये की लागत से करीब 260 किलोमीटर लंबा रेलवे कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इन नए कॉरिडोर से राज्य के कई बड़े और महत्वपूर्ण स्टेशन को जोड़ा जायेगा जिसका लाभ प्रति दिन रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा।
एक जानकारी के अनुसार बिहार में तीन नए रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा। ये तीनों रेल कॉरिडोर पटना जंक्शन को जोड़ेगा। इसके तहत सबसे पहला कॉरिडोर है ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर जो बक्सर से किउल को जोड़ेगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर पटना, मुजफ्फरपुर, फतुहा, हाजीपुर, सोनपुर और छपरा के बीच होगा। इसके साथ ही बिहारशरीफ, फतुहा, पटना, बख्तियारपुर, जहानाबाद, गया और तिलैया के बीच एक रेल कॉरिडोर बनाया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों रेल कॉरिडोर में 260 किलोमीटर में रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी जबकि दीदारगंज और फतुहा के बीच करीब 10 किलोमीटर लंबा पुल भी बनाया जायेगा। फ़िलहाल रेल कॉरिडोर को लेकर सर्वे किया जा रहा है और इसक एबाद फिर डीपीआर बनाया जायेगा। इन रेल कॉरिडोर पर सुबह शाम प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनें चलेंगी जबकि सुविधा और आवश्यकता के अनुसार लंबी दुरी की ट्रेनें भी चलाई जाएँगी।
यह भी पढ़ें - स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करते ही मंत्री मंगल पांडेय ने कर दी बड़ी घोषणा, कहा 'बहुत जल्द 32 हजार...'