PATNA:- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा 2023 का फाइनल परिणाम मंगलवार को ही जारी कर दिया गया है.इसमें 1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.इनमे बड़ी संख्या में बिहार के भी अभ्यर्थी शामिल है.इन अभ्यर्थियों के परिवार में जश्न का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार इस बार की परीक्षा में कम से कम बिहार के 32 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें से 6 ने टॉप 100 में स्थान बनायी है.राजधानी पटना के 9 अभ्यर्थियों को सिविल सर्विस में सफलता मिली है.
बिहार के सफल हुई अभ्यर्थियों की चर्चा करें तो पटना के सिद्धांत कुमार को 114वीं, मुजफ्फरपुर के सैयद आदील मोहसिन को 157, पटना की दीप्ति मोनाली को 184, मुजफ्फरपुर के सायेम रजा को 188, गोपालगंज के अनिकेत कुमार द्विवेदी को 226, अरवल के अनुभव को 309, पटना के अंकुर कुमार को 344, शेखपुरा की संस्कृति सिंह को 355वीं और पटना की कृति कामना ने 417वीं रैंक मिली है.
इसके साथ ही औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को 455, राहुल कुमार को 504, समस्तीपुर के उत्कर्ष राय को 525, पूर्वी चंपारण के राणु गुप्ता को 536, भागलपुर की चैताली को 565, रोहतास के राजहंस सिंह को 612, भागलपुर के यश विसेन को 624, भागलपुर की अन्नप्रिया राय को 640, पटना के विकास कुमार को 666, कैमूर की साक्षी को 679, रोहतास के हेमंत कुमार साहू को 722, सीतामढ़ी की 733, नरकटियागंज के शहंशाह सिद्दिकी को 762, वैशाली के उज्ज्वल प्रकाश को 763, पटना के सुशांत कुमार को 872 और मुजफ्फरपुर के महेश कुमार को 1016वीं रैंक हासिल हुई।