Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पशुपति पारस को BJP ने दिया झटका, EX MLA सुनील पांडेय को पार्टी में शामिल कराया..

BJP gave a shock to Pashupati Paras, EX MLA Sunil Pandey was

Desk- भतीजा चिराग से पासवान के बाद अब बीजेपी ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को झटका दिया है. विधानसभा उपचुनाव में तरारी सेट को लेकर पशुपति कुमार पारस में जिस प्रत्याशी के लिए सीट मांगा था प्रत्याशी को ही भाजपा ने अपने साथ मिला दिया.राष्ट्रीय लोजपा के नेता और पूर्व एमएलए सुनील पांडे अपने बेटे विशाल प्रशांत के साथ बीजेपी में शामिल हुए. तरारी से सुनील पांडे के बेटे को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है. 

BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सुनील पांडे और उनके बेटे विशाल प्रशांत का बीजेपी में स्वागत किया. दिलीप जायसवाल ने तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुनील पांडे के पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए. सुनील पांडे ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद जय श्री राम कहा. उन्होंने कहा कि वह लगातार एनडीए के ही कार्यकर्ता रहे हैं लेकिन आज अपनी पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अगले चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाना और सरकार बनाना उनका मकसद होगा.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp