17 और 18 फरवरी बीजेपी की दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है,इस बैठक में बिहार से 573 प्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत राज्य से 250 प्रतिनिधि शामिल होने वाले है.वही इस सभी के साथ देश और प्रदेश के सभी बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं.इस बैठक में पीएम मोदी ,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे। वही ये बैठक कई मायनों में बेहद जरुरी भी होगी .
बता दे की ये बैठक दो दिवसीय होने वाली है ,जहां पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजीत की जाएगी जिसमे सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को आना होगा.वही दुसरे दिन के बैठक में बिहार से 573 नेता शामिल होंगे . बताते चले की इस दो दिवसीय बैठक में होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए प्लानिंग बनाई जाएगी.खबर ये भी आ रही है की इस बैठक के बाद प्रदेश संगठन संभावित लोकसभा चुनाव में दावेदारों के नामों पर विचार जरुर करेगा साथ ही बैठक के बाद पार्टी में टिकट के लिए खुलकर दावेदारी भी जरुर देखने को मिल सकती है .