लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है .चुनाव से पहले हरियाणा की सियासत में बहुत बड़ा फेरबदल हो चूका है. सूत्रों की माने तो राज्य में सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूट गया है.सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना पद छोड़ दिया था.इस बीच एक और खबर सामने आई जहां नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है .बता दे की नायब सैनी या संजय भाटिया हरियाणा के नए सीएम बन सकते हैं .खबरों की माने तो खट्टर सरकार ने आज सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.बता दे की अब हरियाणा में नए सिरे से पुरे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है. सबसे बड़ी बात यह है की इस बार नए मंत्रिमडल विस्तार में JJP शामिल नहीं होगी.वही सूत्र यह भी बता रहे हैं की लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर बीजेपी-जेजेपी में कुइच भी ठीक नहीं चल रहा था जिस वजह से जेजेपी ने अपना गठबंधन बीजेपी के साथ तोड़ दिया है.