Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बीजेपी का एजेंट प्रशांत किशोर ,तेजस्वी

Bjp ka aejent prshant kishor , tejasvi

चिराग पासवान के द्वारा तेजस्वी को यह कहने की छोटे भाई हैं उनको बोलने का सब माफ़ है इस पर तेजस्वी यादव ने कहा इसमें दिक्कत क्या है वह बड़े भाई हैं -लेकिन बड़े भाई के साथ जो भाजपा ने किया है जैसे गलती उनके साथ की है छोटा भाई बर्दाश्त नहीं कर सकता है जो चिराग पासवान जिसके साथ हुआ जिस हिसाब से हम लोगों के हम लोगों के नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के तस्वीर को मूर्ति को फेंका गया उनके पार्टी को तोड़ा गया चिराग पासवान जी भले उनको ठीक लगे और वह वहां हनुमान बनकर रहे लेकिन इस तरह से बर्ताव भाजपा के प्रति जो था इसको स्वीकार नहीं किया सकता sit  की टीम रावड़ी आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी छपरा वाले मामले को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यह रूटीन वर्क होगा पूछताछ के लिए।वही प्रशांत किशोर के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के एजेंट है और यह बात आप लोगों ने सब लोग आप सब लोगों ने सुना होगा जब बीजेपी हारने लगे तो तीसरे चरण चुनाव चौथे चरण के बाद उनको बुलवाना शुरू कर दिया था बीजेपी के लोगों ने माहौल बनाना शुरू कर दिया और प्रशांत किशोर जी को मेरे चाचा ने कहा था अमित शाह के कहने पर हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था और आज तक उसका खंडन ना अमित शाह ने किया ना प्रशांत किशोर ने किया है और वह वीडियो मेरे पास अभी भी है आप लोग के पास भी है जरूर इस वीडियो को चलाइए जिसमें नीतीश कुमार ने यह कहा था कि प्रशांत किशोर जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हम अमित शाह जी के कहने पर बनाया था यह तो शुरू से ही ही भाजपा के रहे हैं और जो इनके साथ काम करेगा वह मुंह पर पट्टी बांधकर रखेगा हम जानते हैं आप देखे होंगे यात्रा के लिए घूम रहे थे अपने जिला अध्यक्ष को सैलरी पर रखते हैं विश्व के सबसे अमीर पार्टी भाजपा भी नहीं रखती है।अपने जिला अध्यक्ष को सैलरी पर  पता नहीं इनका पैसा कहां से आता है और आप लोगों सब लोगों ने देखा होगा पिछले साल किसी और के साथ काम कर रहे थे किसी और के साथ काम कर रहे थे डाटा इधर-उधर करते हैं आज आपका डाटा ले लिया इधर-उधर करते   लेकिन आपको समझाना पड़ेगा प्रशांत किशोर जी एकदम बीजेपी एजेंट है बीजेपी विचारधारा के मानने वाले हैं और एक स्ट्रेटजी के तहत भाजपा इनको घुमा रही है एक दो इनको फंड कर रही है और हमको भी पता है कि यह कहां-कहां फंड ले रहे हैं ।चिराग पासवान ने तेजस्वी को नादान कहा है बच्चा कहा है तेजस्वी ने कहा कौन सी नादानी जब लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिए डबल सेंचुरी सभा हम करते हैं क्या यह नादानी है और यह कौन सा ज्ञान जाने वाले यह काम कर रहे हैं जो इसमें नादानी क्या 200 सभा को किया है क्या मेरी कमर में चोट होने के बावजूद और अगर देश की जनता संविधान लोकतंत्र और बेरोजगारी से आजादी दिलाने के लिए अगर हम जनता की भी जा रहे हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं तो मेरी समझ् से यह नादानी नहीं है नादानी तो वह होती है जिसके पार्टी छीन ली गई जिसके पार्टी को तोड़ दिया गया फिर भी वह हनुमान बनाकर है तो हो सकता है कि वह बड़े अच्छा काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री फिर बिहार आ रहे हैं और सभा करेंगे तेजस्वी ने कहा  बार-बार प्रधानमंत्री आ रहे हैं आज अमित शाह रुक रहे हैं हर 2 दिन पर प्रधानमंत्री य दो-तीन सभा के लिए आ रहे हैं क्यों क्योंकि इनको फीडबैक अच्छा नहीं मिल रहा है बिहार से इसलिए पूरी जोर लगा रहे हैं हम लोग भी जानते हैं कि प्रधानमंत्री आते हैं क्या-क्या खेल हो रहा है राज भवन में किन-किन लोगों को बुलाया जाता है हम लोग के माता-पिता भी मुख्यमंत्री हम खुद उपमुख्यमंत्री रहे हैं इसलिए फीडबैक मिलते रहता है आज की जरूरत है नौकरी और रोजगार नौजवान जो है वह भटक रहे हैं उनको कोई काम नहीं है सरकारी पद खाली है पूरे भारत में 30 लाख नौकरी एक सेकंड में दे सकते हैं तेजस्वी ने स्लोगन के माध्यम से सरकार और nda पर हमला बोला कहा तेजस्वी ने कहा टनाटन माहौल माहौल टनाटन टनाटन नौकरी मिले फटाफट फटाफट फटाफट दीदी के खाते में ₹100000 जाए  खटखटा खटखटा और बीजेपी का हाल हो गया सफाचट  सफाचट इंडिया को वोट पड़ेगा टकाटक टकाटक टकाटक।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp