Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खिलाड़ी को किया सम्मानित

Bjp ke rastriy adhyksh jp ndda Khiladi ko kiya smmanit

आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना दौरे पर पहुंचे । पटना पहुंचते ही सबसे पहले नड्डा ने सात शहीदों के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया । उसके बाद नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के एमपी , एमएलए , और एमएलसी के साथ बैठक की । उसके बाद जेपी नड्डा प्रदेश कार्यालय में पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान समारोह में भाग लिया । इस दौरान जेपी नड्डा अपने हाथो से खिलाड़ियों को सम्मान दिया और उनसे मिले । इस दौरान जेपी नड्डा ने गजेंद्र कुमार को , सुश्री अनीता प्रकाश फुटबॉल मे मेडल जीतने पर सम्मानित किया । इसके साथ ही हैंडबॉल खिलाड़ी सिंटू कुमार को सम्मानित किया । मोहम्मद शमीम को , श्री मानसी एथलीट को सम्मानित किया । इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला है । मैं सभी को धन्यवाद देता हूं और बधाई देता हूं । प्रधानमंत्री मोदी जी ने खेल को कितना तवज्जो दिया है । खेल को कोई प्राथमिकता नहीं देता था ।

पहले यह रूटीन कार्यक्रम था । प्रधानमंत्री ने खेल को विशेष महत्व दिया है । ओलंपिक में विशेष भागीदारी बने इसको लेकर विशेष योजना बनाई गई है । प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक को भी मुख्य धारा में लाने का काम किया है ।ओलंपिक हो या पैरालंपिक हो प्रधानमंत्री का ही कमाल है आज हम लोग बहुत आगे हैं । प्रधानमंत्री ने खेल का बजट बढ़ा दिया । भारत में 1000 खेलो इंडिया केंद्र बने हैं । मोदी जी के नेतृत्व में उन्होंने विश्वास दिलाया कि आप आगे बढ़े सरकार आपके साथ । जिनको मेडल मिला है उनको बधाई जो रह गए है वह अगले साल लेकर के आएंगे पूरी हिम्मत के साथ आगे बढ़ो । आपको सारी सुविधा मिलेगी ट्रेनिंग मिलेगी । सम्मान समारोह के बाद जेपी नड्डा  एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए है । वहां से वह सीधा तेलंगाना जाएंगे ।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp