Join Us On WhatsApp

बीजेपी को तेजस्वी फोबिया हो गया है राजद

Bjp ko tejsvwi fobiys ho gya hai rjd

 पांच देश रत्न मार्ग स्थित बंगला जैसे ही बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित हुआ और तेजस्वी यादव ने जैसे ही बंगला खाली किया वैसे ही अब इस बंगले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है ।‌ एक तरफ बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि तेजस्वी यादव के लोग बंगला खाली करते हुए सारे सामानों को जो सरकार के द्वारा डिप्टी सीएम के लिए आवंटित था , वहां से हटा दिया गया है। जिसके बाद राजद ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी सस्ती और घटिया और ओझी राजनीति कर रही है । बीजेपी का रही है कि तेजस्वी यादव जी बेड खोलकर चले गए एसी खोल के चले गए , इसी से पता चलता है कि यह तेजस्वी फोबिया से ग्रसित है ।‌



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp