Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Karpoori Thakur की जयंती पर Nitish-Tejashwi-Lalu पर बरस पड़े BJP नेता Vijay Sinha

BJP leader Vijay Sinha lashed out at Nitish-Tejashwi-Lalu on



बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर बिहार सरकार पर हमलावर दिखे. जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की की जयंती पर शताब्दी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मंच पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सादगी , सरलता और ईमानदार छवि से जाने जाते हैं. कर्पूरी जी कम समय के लिए मुख्यमंत्री बने थे. बिहार में आज मंत्रिमंडल में माफिया है. कर्पूरी ठाकुर को किस तरह से लोग अपमानित किया गया है. मेवा खाने वाले कभी सेवा नही कर सकते. लालू यादव मेवा खाने वाले है और अब बोल रहे हैं हमने मांग किया था तो क्यों नही जब केंद्र सरकार में मंत्री थे तो क्यों नही दिलवाए. बड़े भाई और छोटे भाई कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. नीतीश कुमार जनता के हितैसी होते तो जंगल राज वाले को नही लाते. बिहार में एक बड़ा परिवर्तन चाहिए. तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं पांच-पांच विभाग का जिम्मेदारी लूट करने के लिए दिया गया है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp