Join Us On WhatsApp

कफन ओढ़ मीडिया के सामने आये BJP नेता लगे रोने, कहा 'पार्टी में ब्राह्मणों के लिए जगह नहीं..'

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान BJP ने कई दावेदारों को टिकट नहीं दिया जिससे कुछ नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. अररिया में एक नेता टिकट की आस में थे लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो कफन ओढ़ विरोध करने लगे और...

BJP leaders appeared before the media wearing shrouds and st
कफन ओढ़ मीडिया के सामने आये BJP नेता लगे रोने, कहा 'पार्टी में ब्राह्मणों के लिए जगह नहीं..'- फोटो : Darsh News

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें कई टिकट के दावेदारों को टिकट नहीं मिला है। टिकट नहीं मिलने से कुछ दावेदार चुप हैं तो दूसरी तरफ कुछ दावेदार विरोध करने लगे हैं। इसी कड़ी में अररिया से भाजपा नेता और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अजय झा ने अनोखा विरोध किया है तो उनकी पत्नी ने निर्दलीय ही मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। भाजपा नेता की पत्नी ने पार्टी में ब्राहमणों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है।

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता अजय झा कफन ओढ़ कर विरोध कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि मैं 1985 से पार्टी में हूँ और जमीनी स्तर पर काम किया हूँ। मुझे आलाकमान की तरफ से टिकट देने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन चुनाव नजदीक आने पर टिकट किसी और को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान का कहना है कि नरपतगंज सीट यादव और फारबिसगंज सीट बनिया की सीट है तो ऐसे में ब्राहमण या अन्य कार्यकर्ता कहाँ जाएँ। उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां ब्राह्मणों के लिए कोई जगह नहीं बची है। 

यह भी पढ़ें   -   गृह मंत्री के बयान पर मचा घमासान तो विपक्ष ने ली चुटकी, फिर BJP ने कर दिया बोलती बंद...

इस दौरान भाजपा नेता अजय झा की पत्नी संजू झा ने कहा कि वह अपने पति की सम्मान के लिए अब नरपतगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी। मेरे पति ने इतने वर्षों से एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता की तरह काम किया और जब परिणाम की बारी आई तो किसी और को टिकट दे दिया गया। यहां सेवा का कोई सम्मान नहीं है। पंडित अजय कुमार झा भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। पंडित अजय झा की पत्नी संजू झा ने मीडिया से मुखातिब हो कर पार्टी के फैसले पर कई गंभीर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें   -   गृह मंत्री अमित शाह ने की CM नीतीश से मुलाकात, दोनों नेताओं ने की यह बात...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp