Join Us On WhatsApp

मंत्री गिरिराज सिंह समेत BJP के अन्य बड़े नेता ने पटना में देखा 'द केरला स्टोरी'

bjp leaders watched the kerela story in patna

फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर बिहार के साथ-साथ पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. कई लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई लोग फिल्म के समर्थन में हैं. बात कर लें सियासत कि तो भाजपा के तरफ से फिल्म का पूरजोर समर्थन किया जा रहा है. इतना ही नहीं, देश में जितने भी भाजपा शासित राज्य हैं, वहां फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया तो वहीं एंटी भाजपा वाले राज्य में फिल्म का विरोध किया जा रहा है और इसे देखने पर रोक लगा दी गई है.   


इस बीच खबर सामने आ रही है कि, फिल्म 'द केरला स्टोरी' को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सांसद रविशंकर प्रसाद थियेटर पहुंचे. इसके साथ ही बिहार की कुछ बेटियां भी फिल्म देखने के लिए पहुंची. जिनसे गिरिराज सिंह ने बातचीत की. इस दौरान बेटियों ने कहा कि, इस फिल्म में सच्चाई दिखाई गई है. प्यार के नाम पर कुछ लोग लव जिहाद करते हैं और ऐसे लोगों से भारत की बेटियों को हर हाल में बचाना होगा.  


बता दें कि, फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर बिहार की सियासत में गजब का हंगामा देखने के लिए मिल रहा है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. इस पत्र के जरिये गिरिराज सिंह ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए बिहार में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी. इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की और कहा कि, जिस तरह 'कश्मीर फाइल्स' में लोगों ने हकीकत को देखा वैसे ही 'द केरला स्टोरी' को भी लोगों को देखना चाहिए क्योंकि ये भी एक सच्चाई है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp