प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद ,बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी कार्यालय से LED प्रचार वाहन को रवाना किया. यह वाहन आज से झारखंड के विविन्न जिलों में गांव में घूमायेगी…
प्रचार वाहनों के माध्यम से बीजेपी सरकार के 10 साल के काम को जनता को दिखाने का काम करेगी,साथ ही साथ 10 साल में मोदी सरकार के द्वारा देश की जनता के लिए गांव,ग्रामीण, महिला, मजदूर युवाओं के लिए जो काम किए हैं उसे जनता से रूबरू करा सके, साथ-साथ इसमें एक पेटी रखा गया है उसे पेटी में जनता अपनी शिकायतें या फिर जो कुछ संदेश देना चाहते हैं उसे पेटी के अंदर में डाल सकते है।