पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बचा है और अब आरोप प्रत्यारोप का दौर सर चढ़ कर बोलने लगा है। भाजपा और NDA के द्वारा तेजस्वी और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाये जाने के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि ये लोग सिर्फ नकारात्मक बातें करते हैं। ये लोग कुछ कर नहीं पा रहे हैं, न नौकरी दे रहे हैं और न ही बिहार में एक भी उद्योग लगा। बिहार में अपराध चरम पर है, लेकिन कोई कुछ बोलने वाले नहीं हैं। गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए भूमि नहीं है इसलिए वे उद्योग गुजरात में लगायेंगे, बिजनेस मीट गुजरात में करेंगे, रोजगार गुजरात को देंगे और बिहार से सिर्फ ट्रेन भर भर कर मजदुर गुजरात ले जायेंगे।
यह भी पढ़ें - रामविलास पासवान के गृह जिला पर है तेजस्वी की पैनी नजर, आज करेंगे ताबड़तोड़...
भाजपा के लोग भ्रष्टाचार करते हैं, भाजपा के लोग पत्रकार की पिटाई करते हैं तो उसका FIR तक नहीं लिया जाता है और ये बात करते हैं सुशासन की। ये लोग कुछ करने वाले तो हैं नहीं बस दूसरे पर आरोप लगाते हैं। विकास की सारी बातें गुजरात में करेंगे और वोट लेने बिहार आयेंगे। बिहार में अब तक 70 हजार करोड़ रूपये का इनलोगों ने हिसाब नहीं दिया है। हम तो मुद्दों की बात करते हैं, लोगों को दवाई, पढाई, सिंचाई, सुनवाई कार्रवाई की सरकार बनाने की बात करते हैं। इस बार बिहार की जनता ने मूड बना लिया है और बदलाव हो कर ही रहेगा।
यह भी पढ़ें - गृह मंत्री लगातार दूसरे दिन बिहार में करेंगे जनसभा, मुंगेर और खगड़िया में साधेंगे मतदाताओं को...