MOTIHARI - बिहार के सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 8 जून तक छुट्टी कर दी गई है, पर अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश पर सभी शिक्षक स्कूल पहुंच रहे हैं. केके पाठक के इस आदेश से सत्ताधारी भाजपा के विधायक सुनील मणि त्रिपाठी काफी गुस्से में है, उन्होंने के के पाठक के आदेश पर स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को बंधक बनाने का तुगलकी फरमान जारी किया है. विधायक के इस बयान के चौतरफा चर्चा हो रही है.
बताते चलें कि के के पाठक के इस आदेश को लेकर सत्ताधारी और विरोधी दोनों दलों के नेता और शिक्षक संघ आपत्ति जता चुके हैं, पर चंपारण के गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि त्रिपाठी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ही बंधक बना लेने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. मीडिया से बात करते हुए विधायक सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, मुख्य सचिव ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. इसके बावजूद के के पाठक सभी शिक्षकों को स्कूल आने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसके साथ ही के के पाठक अपने अधिकारियों से स्कूल का निरीक्षण भी करवा रहे हैं. निरीक्षण करने वाले अधिकारी स्कूल जाकर विलंब से आ रहे शिक्षकों को ब्लैकमेल कर रहे हैं और मनमानी पैसे वसूल रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूल के शिक्षकों को यह कहां है कि जब यह निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी स्कूल आ गए तो उनको बंधक बना लीजिए और हमें आप बुलाए. हमारे विधानसभा क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार का निर्देश चलेगा के के पाठक का नहीं.. आखिर जब गर्मी छुट्टी में बच्चे स्कूल आ ही नहीं रहे हैं तो फिर निरीक्षण किस बात का..
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट