Join Us On WhatsApp

फ्लोर टेस्ट से पहले बोधगया पहुंचे बीजेपी विधायक, विशेष प्रशिक्षण शिविर आज

BJP MLAs reach Bodh Gaya before floor test, special training

बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले तमाम तरह की गहमागहमी देखने के लिए मिल रही है. पहले कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया तो वहीं अब बीजेपी विधायकों का बोधगया में पहुंचना हो रहा है. भाजपा के सभी विधायक विशेष प्रशिक्षण शिविर को लेकर बोधगया पहुंच गए हैं. जिसमें भाजपा के सभी विधायक और एमएलसी इस प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं. 

शिविर को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है. यह प्रशिक्षण बोधगया के होटल रिसोर्ट में 4 बजे से शुरू होगा. उससे पहले भाजपा की ओर से एक प्रेस वार्ता किया जाएगा. हालांकि, अभी से ही कई विधायक बोधगया होटल में पहुंचने लगे. हालांकि, नेताओं का मानना है कि यह सिर्फ प्रशिक्षण शिविर है. फ्लोर टेस्ट से उसका कोई लेना-देना नहीं है. 

चुनाव से पूर्व सभी को प्रशिक्षण दिया जाता है. आने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के वरीय नेताओं के द्वारा विधायकों व एमएलसी को कई तरह के टिप्स दिए जाएंगे ताकि संगठन मजबूत रहे. वहीं, होटल रिसोर्ट में सारी तैयारी कर ली गई है. वहीं, सुरक्षा के लेकर भी पुख्ता व्यवस्था किया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp