Daesh NewsDarshAd

पटना पहुँचे बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन पर ज़ोरदार हमला बोला

News Image

पटना पहुँचे रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन पर ज़ोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन बालू पर खड़ा है, नीतीश जी चले गए..ममता जी चली गईं, बहुत लोग बाय बाय करने वाले हैं, देश बदल रहा है, देश प्रामाणिक लीडर चाहता है, जिसकी नियत ठीक हो नीति ठीक हो, खड़गे जी के मुंह से या तो सच्चाई निकली है या फिर दिन में अब तारे दिखने लगे हैं, बोले राहुल गांधी जहां जाते हैं लोग उनसे दूर जा रहे हैं, हम तो चाहेंगे वो समूचे देश में दौरा कर लें,फिर अकेली उनकी पार्टी ही बच जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image