पटना पहुँचे रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन पर ज़ोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन बालू पर खड़ा है, नीतीश जी चले गए..ममता जी चली गईं, बहुत लोग बाय बाय करने वाले हैं, देश बदल रहा है, देश प्रामाणिक लीडर चाहता है, जिसकी नियत ठीक हो नीति ठीक हो, खड़गे जी के मुंह से या तो सच्चाई निकली है या फिर दिन में अब तारे दिखने लगे हैं, बोले राहुल गांधी जहां जाते हैं लोग उनसे दूर जा रहे हैं, हम तो चाहेंगे वो समूचे देश में दौरा कर लें,फिर अकेली उनकी पार्टी ही बच जाएगी.